Monday, 18 March 2019

Home
GAMES
SPORTS
Sports News In Hindi
आईपीएल को विश्व कप की तैयारी की तरह नहीं देख रहे हैं: गैरी कर्स्टन
आईपीएल को विश्व कप की तैयारी की तरह नहीं देख रहे हैं: गैरी कर्स्टन
बेंगलुरु,(वेबवार्ता)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन का कहना है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग को विश्व कप की तैयारी की तरह नहीं देख रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी माना कि दबाव से भरा ये टूर्नामेंट तैयारी करने का अच्छा मौका है।
आरसीबी के एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने कहा, हम इस टूर्नामेंट को विश्व कप की तैयारी की तरह नहीं देख रहे हैं। हम ये भी समझते हैं कि भारतीयों को छोड़ सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के बीच में वापस बुला लिया जाएगा। हमें इसे स्वीकार करना होगा, इसके लिए हम कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन हम हर खिलाड़ी से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना चाहेंगे।
भारत को विश्व कप जिताने वाले कोच ने कहा, भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये एक तरह से फायदेमंद है क्योंकि आईपीएल बहुत ही दबाव भरा टूर्नामेंट है, ये विश्व कप की अच्छी तैयारी है। गैरी ने आगे कहा, हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, हम समझते हैं कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की क्या मांग होती है। हम इस बारे में काफी सतर्क रहेंगे। आखिरी में हर खिलाड़ी को ये पता होना चाहिए कि अगले 50 दिनों तक उनकी प्राथमिकता आरसीबी है। आशीष (नेहरा, आरसीबी के गेंदबाजी कोच) ने अच्छी बात कही। कि अगर आप आईपीएल के दौरान खुद को पूरी तरह से तैयार कर लेते हैं, तो आपको इससे विश्व कप में फायदा ही होगा।
Tags
# GAMES
# SPORTS
# Sports News In Hindi
Share This
About Report Exclusive
Sports News In Hindi
लेबल:
GAMES,
SPORTS,
Sports News In Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे