हैदराबाद(जी.एन.एस) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। अभ्यास सत्र के दौरान टीम के सहायक कर्मचारी राघवेंद्र द्वारा फेंकी गई गेंद पकडऩे के दौरान धोनी की कलाई में चोट लग गई। दर्द के कारण धोनी बल्लेबाजी करने के लिए नहीं जा सके।
चोट कितनी गंभीर है और धोनी पहले वनडे में खेल पाएंगे की नहीं इस पर अंतिम फैसला शाम तक लिया जाएगा। फिलहाल धोनी का पहले वनडे में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। अगर धोनी कल के मैच में नहीं खेल पाते हैं तो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत उनकी जगह खेल सकते हैं। विश्व कप से पहले यह भारतीय टीम की आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज है। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे