इंडियन वेल्स (अमेरिका) (वेबवार्ता)। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रफेल नडाल ने एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स के तीसरे दौर में जगह बनाई जबकि रोजर फेडरर भी छठे खिताब के अभियान में आगे बढ़ने में सफल रहे। इंडियन वेल्स में तीन बार के विजेता नडाल ने रविवार को सिर्फ 72 मिनट में जेयर्ड डोनाल्डसन को 6-1 6-1 से हराया। वह अगले दौर में अर्जेन्टीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के रोबर्टो कारबरेल्स को 6-3, 6-1 से हराया।
फेडरर ने जर्मनी के पीटर गोजोविक के खिलाफ सीधे सेटों में 6-1 7-5 से जीत दर्ज की। गोजोविक ने फेडरर को दूसरे दौर में कड़ी टक्कर दी। फेडरर का सामना अगले दौर में स्विट्₨जरलैंड के स्टेन वावरिंका और हंगरी के 29वें वरीय मार्टन फुकोविच के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। दिन के अन्य मैचों में जापान के केई निशिकोरी ने फ्रांस के एड्रियन मनारिनो को कड़े मुकाबले में 6-4 4-6 7-6 से हराया जबकि पोलैंड के हर्बर्ट हुरकाज ने फ्रांस के लुकास पाउली को 6-2 3-6 6-4 से शिकस्त दी। अगले दौर में निशिकोरी और हर्बर्ट आमने सामने होंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे