Advertisement

Advertisement

Rajasthan LokSabha 2019 - भाजपा की नेतेवाला और गणेशगढ़ में बैठकें


श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा चिह्नित मतदान केन्द्रों की सरंचना को सुदृढ़ करने के चलाये जा रहे अभियान के तहत आज मंगलवार को श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में नेतेवाला और गणेशगढ़ में बैठकें की गईं। इन बैठकों में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री विनीता आहूजा, संसदीय चुनाव के लिए नामित संयोजक महेश पेड़ीवाल, सहसंयोजक रतनलाल गणेशगढिय़ा, भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष सुनील गांधी, पूर्व डायरेक्टर रामदेव मेघवाल, विनोद सापूनिया, वीरू नायक चक 19 एमएल, देवीलाल, अभिमन्यू मांगलिया, ओमप्रकाश पूनिया, पन्नाराम पंवार, साहबराम मेहरड़ा, बलवंत ताखर, गुरप्रीत सिंह, सरपंच जगविन्द्र सिंह चक 18 एमएल, नंदराम सेवटा, डॉ. कृष्णलाल चीनिया, वेदप्रकाश नैन, धीरज सहारण, हरविन्द्र सिंह, बंसीलाल ओसतवाल, भरतलाल ताखर, बलकरण सिंह, तरसेम सिंह, जरनैल सिंह, धाड़ूसिंह, विक्रम नैन, बृजलाल ताखर, रामकुमार ताखर आदि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए।


 विनीता आहूजा ने बताया कि नेतेवाला ग्राम पंचायत क्षेत्र की बैठक मेघवाल धर्मशाला में और गणेशगढ़ की बैठक पार्टी कार्यकर्ता बलकरण सिंह के निवास पर की गई। इन बैठकों में गणेशगढ़ पंचायत के तीन, मनफूलसिंहवाला पंचायत के दो, लाधूवाला के तीन और नेतेवाला पंचायत के अक्कांवाली, ठाकरांवाली, बख्तांवाली और हिरणांवाली सहित कुल 8 शक्ति केन्द्रों (पोलिंग बूथ) से जुड़े पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चुनाव के दृष्टिगत पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाने व केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की पिछली वसुंधरा राजे सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement