Rajasthan - किसान ऋण माफी योजना में हेराफेरी व धोखाधड़ी


हनुमानगढ़ । हनुमानगढ़ जिले में ग्राम सेवा सहकारी समिति के एक व्यवस्थापक पर किसान कर्ज माफी योजना के तहत एक किसान के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। भिरानी थाना पुलिस ने इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांव छानीबड़ी के मदनलाल ने इस्तगासा के जरिए ग्राम सेवा सहकारी समिति छानीबड़ी के व्यवस्थापक हरिसिंह कुम्हार पर उसके साथ धोखाधड़ी करने का इल्जाम लगाया है।


 मदनलाल ने ग्राम सेवा सहकारी समिति से 60 हजार का  लोन लिया था। मदनलाल का आरोप है कि हरिसिंह ने इसमें कार के हेराफेरी करके ऋण राशि 81 हजार 700 रुपए कर दी। फिर किसान ऋण माफी योजना के तहत कागजातों में फर्जीवाड़ा कर  उसके साथ हैं 32 हजार 894 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने बताया कि जालसाजी और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ