देहरादून(जी.एन.एस) भारत सीमा से लगे नेपाल के दार्चुला में जीप के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेपाल का दार्चुला जिला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील से लगता है।
सभी लोग दार्चुला से रोज इस्तेमाल करने वाली वस्तुओं को खरीदकर वापस जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। वहीं हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मृतक-घायलों को बाहर निकाला। वाहन चालक की पहचान दीपक धामी के रूप में हुई है। वहीं अन्य मृतकों की शिनाख्त का प्रयास जारी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे