नई दिल्ली(जी.एन.एस) वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट और स्थानीय जेवराती मांग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपए लुढ़ककर शुक्रवार को दो सप्ताह के निचले स्तर 34,080 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सिक्का निर्माताओं के उठाव की नरमी से चांदी भी 370 रुपए की गिरावट में 40,680 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। डॉलर में आई तेजी से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही।
लंदन का सोना हाजिर 5.85 डॉलर की गिरावट में 1,307.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,309.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से मिले समर्थन के दम पर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में तेजी आयी है। डॉलर की तेजी का दबाव पीली धातु पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 15.52 डॉलर प्रति औंस रही।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे