श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में सदर थाना पुलिस द्वारा बीते 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर छापेमारी एवं धरपकड़ करते हुए पांच व्यक्तियों को भारी मात्रा में शराब व अवैध नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। सदर थाना की कार्यवाहक प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस हितिका वासल की अगुवाई में यह छापेमारी व धरपकड़ की गई है।
प्रशिक्षु आईपीएस ने हनुमानगढ़ मार्ग पर नाथांवाली बाइपास के नजदीक ट्रांसपोर्टनगर में मंगत उर्फ जसपाल पुत्र मदनलाल अरोड़ा निवासी देव कॉलोनी, चक 2 एमएल तथा अभिमन्यू उर्फ बबलू पुत्र रतनलाल योगी निवासी रिद्धि सिद्धि कॉलोनी-सैकिंड को काबू किया। इनके पास सेे 384 पव्वे सादा देसी शराब, 192 पव्वे देसी मदीरा सादा, ऑफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब के 46 पव्वे, ग्रीन लेवल व्हीसकी की छह बोतलें, 24 हॉल्फ, 43 पव्वे, इम्पीरियल ब्लू के 47 पव्वे, 21 हाल्फ, टर्बाे बियर की दो पटियां-24 बोतलें, रॉयल स्टैज व्हीस्की के 13 हॉल्फ और शराब बिक्री के 9200 रुपये बरामद किये।
इसी प्रकार निकटवर्ती कालियां गांव में राजकुमार उर्फ बिट्टू पुत्र हाकमराम अरोड़ा को गिरफ्तार करते हुए 39 पव्वे देसी शराब बरामद की। तीसरी कार्यवाही भी कालियां गांव में हितिका वासल द्वारा की गई, जिसमें चक 6 वाई में नहर पुलिया के पास मुखत्यार सिंह पुत्र सुरजीत सिंह रायसिख को काबू किया गया। मोटरसाइकिल पर जाते हुए पकड़े गये मुखत्यार सिंह से 490 नशीली गोलियां बरामद हुईं। अन्य कार्रवाई में सोनू पुत्र मोतीराम मेघवाल निवासी चक 10-12 एसडीपी लालगढ़ जाटान को पकड़ा गया, जिससे 72 पव्वे अवैध शराब बरामद हुई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे