Sri GangaNagar - पुरानी आबादी में युवक पर हमला, छीनाझपटी


श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी में उदाराम चौक रोड पर सोनी हॉस्पीटल के पास एक युवक को घेरकर घायल कर देने और छीनाझपटी किये जाने का मामला सामने आया है। सोमवार को इस घटना के दर्ज किये मामले की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि चक 3 ई छोटी निवासी सुखदीप सिंह पुत्र सुखवीर सिंह जट सिख द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बोदी, मांडा, हरीश, रितिक, पकौड़ा, अजय नायक, पम्मी तथा सात-आठ जनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


सुखदीप सिंह ने बताया कि वह शनिवार रात लगभग 9 बजे पुरानी आबादी के वार्ड नं. 8 में अपने दोस्त अजय सिंह से मिलकर वापिस जा रहा था। उदाराम चौक से आगे सोनी हॉस्पीटल के पास पहले से ही डंडे लेकर खड़े इन युवकों ने उसे घेर लिया। उस पर हमला कर दिया। मारपीट कर उसे चोटिल कर दिया। इस दौरान उसकी जेब से 1500 रुपये तथा मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ