Advertisement

Advertisement

Sri GangaNagar - चोरी की कई वारदातों का खुलासा,दो गिरफ्तार,दो देसी कट्टे और छह कारतूस बरामद


श्रीगंगानगर। निकटवर्ती चूनावढ़ थाना क्षेत्र के गांव जोधेवाला के सरकारी स्कूल में एक-डेढ़ महीना पहले चोरी हुए कम्प्यूटरों के एक खेत में विगत शनिवार को लावारिस पड़े मिलने के बाद चोरी की कई वारदातों का खुलासाा हुआ है। कम्प्यूटर मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने इसके चोरों का पता लगाते हुए जब उन्हें काबू किया, तो उनसे दो देसी कट्टे और छह कारतूस बरामद हुए।


 पुलिस ने सोमवार को बताया कि पकड़े गये युवकों में सागरवाला निवासी मनदीप सिंह पुत्र बिन्द्र सिंह तथा जोधेवाला निवासी निशान सिंह उर्फ राजवीर पुत्र गोपालसिंह मजबी शामिल हैं। दोनों के पास से एक-एक देसी कट्टा और तीन-तीन कारतूस मिले हैं। इन पर आम्र्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये गये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में इन दोनों युवकों ने जोधेवाला के सरकारी स्कूल के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में अनेक स्कूलों, मकानों, दुकानों और मंदिरों में चोरी की वारदातें कबूल की हैं। इन वारदातों में इनके कुछ और साथी भी शामिल हैं, जिनकी पुलिस धरपकड़ में लगी है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement