Sri GangaNagar - घर में कर रखी थी अफीम की खेती, महिला गिरफ्तार


श्रीगंगानगर। एक महिला ने अपने घर के अंदर ही अवैध रूप से अफीम की खेती कर रखी थी। इस महिला को शनिवार सुबह पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। घमूडवाली थाना क्षेत्र में चक 10 ईईए में आज सुबह 4.30 बजे की गई। कार्रवाई में सरस्वती देवी (59) पत्नी कृष्णलाल नायक को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 व 8/18 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। 



घमूडवाली थाना प्रभारी राजवीरसिंह ने एक सूचना के आधार पर सरस्वती देवी के घर पर छापा मारा। पुलिस के अनुसार घर के अंदर तीन क्यारियों में अफीम के पौधे उगाए हुए थे। कुल 310 पौधे जब्त किए गए हैं। सरस्वती देवी से पूछताछ की जा रही है। इस बीच रायसिंहनगर पुलिस ने कल शाम को चक 23 पीएस निवासी चेतराम नामक व्यक्ति को 1 किलो 600 ग्राम अवैध डंठल पोस्त सहित गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ