Advertisement

Advertisement

4 व 5 मई को रवाना होंगे मतदान दलः- जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान दलों के बैग 1 मई तक तैयार हो

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आगामी 6 मई को मतदान दिवस के लिये रवाना होने वाले मतदान दलों के बैग 1 मई तक आवश्यक रूप से तैयार हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बैग में सभी तरह की चुनाव सामग्री व प्रपत्र डले हो, इसके लिये कुछ बैग का रेण्डमली निरीक्षण भी कर लिया जाये।
    जिला कलक्टर श्री नकाते सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में आयोजित लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिये गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा रायसिंहनगर, सूरतगढ व अनूपगढ के मतदान दल 4 मई को तथा विधानसभा गंगानगर, करणपुर व सादुलशहर के मतदान दल 5 मई को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय से तृतीय प्रशिक्षण के पश्चात रवाना किये जायेंगे।
जिला कलक्टर ने मतदान दल रवानगी स्थल की साफ-सफाई तथा पर्याप्त मात्रा में लाईट्स लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया है कि संबंधित तहसीलदार के साथ जहां-जहां संवेदनशील क्षेत्र है, वहां आमजन से मिलें तथा मतदाताओं को एक भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाना है, जिससे 6 मई को प्रत्येक मतदाता निर्भिक होकर अपने मत का उपयोग कर सकें। उन्होंने वाहनों की व्यवस्था पर चर्चा की तथा निर्देश दिये कि वाहन अच्छी गुणवत्ता के हो। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के अलावा 5-5 वाहन जिला मुख्यालय पर तथा 2-2 वाहन एआरओ मुख्यालय पर आरक्षित रखे जायेंगे।
जिला कलक्टर ने जिन मतदान केन्द्रों पर बेबकास्टिंग की जानी है, उसकी तैयारी तथा वाहनों पर लगने वाले जीपीएस सिस्टम, कैमरामैन, विडियोग्राफर, स्काउट्स की ट्रेनिंग के संबंध में निर्देश दिये।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री ओ.पी.जैन, एडीएम सर्तकता श्री राजवीर सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. हरितिमा, महाप्रबंधक शुगरमिल श्री अशोक शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सुशील बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, प्रबंध निदेशक सहकारिता श्री भूपेन्द्र ज्याणी, तहसीलदार श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement