Advertisement

Advertisement

मतदान का प्रतिशत बढाने के लिये अनेक कार्यक्रम


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2019 में आगामी 6 मई को मतदान दिवस के दिन अधिकतम मतदाता घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचे, इसको लेकर मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
    मतदाता जागरूकता के लिये राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय हिरणावाली में मैराथन दौड का आयोजन किया गया। गुरूनानक बस्ती गंगानगर में मतदाता जागरूकता के लिये भाषण प्रतियोगिता, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय 5 जी छोटी में साईकिल रैली, गायन व भाषण प्रतियोगिता, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रोहिडावाली में साईकिल रैली निकाल मतदान करने का संदेश दिया।
    इसी प्रकार ग्राम पंचायत 77एलएनपी में 6 मई को मतदान करने की शपथ ली गई। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय 7 जीबीए के विधार्थियों ने आकर्षक वोट की आकृति बनाई। इसी प्रकार रायसिंहनगर क्षेत्रा में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मैराथन दौड का आयोजन कर मतदान करने का संदेश दिया। सादुलशहर में सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री यशपाल आहूजा ने सबसे बडी सेल्फी बनाकर मतदान करने का संदेश दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा विकलांग संग के तत्वाधान में राजकीय अम्बेडकर छात्रावास अनूपगढ में दिव्यांगों को मतदान करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अनूपगढ क्षेत्रा में सांप सिढी के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया गया। राजकीय माध्यमिक विधालय 39 एच के छात्रों ने रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement