नामांकन के तीसरे दिन एक ओर पर्चा दाखिल


श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान नामांकन जमा करवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ होने के तीसरे दिन 12 अप्रेल शुक्रवार को एक ओर नामांकन प्राप्त हुआ। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्री भरतराम मेघवाल ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नकाते ने बताया कि नाम निर्देशन 18 अप्रेल को सायं 3 बजे तक प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रेल को होगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रेल 2019 है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिये अब तक गंगानगर संसदीय क्षेत्रा के लिये 2 नामांकन प्राप्त हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ