समेजा में स्काऊट गाईड ने पक्षियों के लिए पेडों पर सकोरे बांधे।


समेजा कोठी।आज अमावस्या के मौके पर पुलिस थाना परिसर में समाज सेवी ईकाई स्काउट गाईड के छात्र छात्रों ने समेजा पुलिस के सहयोग से पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए सकोरे बांधे।जैसे ही गर्मी का आगामन हुआ वैसी ही पक्षी पानी की तलाश में रहता हैं पानी सहज उपलब्ध हो इसके लिए सभी नागरीकों को पेडों पर सकोरे या परिंडे बांधने चाहिए।अपने द्वारा एक मुठ्ठी अनाज की व एक बुंद पानी पक्षी का जीवन बचा सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ