Advertisement

Advertisement

विज्ञापन स्थलों का चिन्हिकरण


श्रीगंगानगर,। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिये स्थानीय निकाय नगरपरिषद एवं नगरविकास न्यास श्रीगंगानगर द्वारा होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर आदि के लिये विज्ञापन पट्टों की सूची व उनकी दरों का निर्धारण कर दिया गया है।
    अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता एवं अध्यक्ष आवंटन समिति राजवीर सिंह ने बताया कि चिन्हित किये गये होर्डिग्स साईटस के लिये इच्छुक 9 अप्रेल 2019 तक विधिवत आवेदन कर सकते है। जिसके द्वारा नाम निर्देशन पत्रा पेश करने की अंतिम तिथि तक विज्ञापन पट्ट लगाने की अनुमति होगी। यदि विज्ञापन पट्टों की उपलब्धता से कम आवेदन प्राप्त होते है, तो आवेदन के अनुसार अनुमति दी जायेगी एवं ज्यादा आवेदन प्राप्त होते है तो आवंटन समिति द्वारा अनुपातित आधार पर लॉटरी के द्वारा आवंटन किया जायेगा। इस तरह से आवंटन करने के उपरांत शेष बचे विज्ञापन साईट्स पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित किये जायेंगे। 23 अप्रेल 2019 के बाद विज्ञापन साईट्स की अनुमति संबंधित अभ्यर्थियों को दी जायेगी।
    आयुक्त नगरपरिषद द्वारा 10 गुणा 20 साईज के विभिन्न स्थानों पर 104 होर्डिंग्स साईट्स चिन्हित किये है। प्रति होर्डिंग्स प्रति माह 5 हजार रूपये की दर होगी। 2 गुणा 6 फिट का बैनर अधिकतम प्रति 120 रूपये प्रतिमाह तथा 2 गुणा 3 फिट के झंडा प्रति 25 रूपये प्रतिमाह की दर निर्धारित है। लोकसभा चुनाव में पब्लिक पार्क, नेहरू पार्क, सुखाडिया पार्क तथा ताराचंद वाटिका सभा स्थल के रूप में चिन्हित की गई है। प्रतिपार्क प्रतिदिन 8 हजार रूपये की दर से स्वीकृति दी जायेगी।  इसी प्रकार सचिव नगरविकास न्यास ने विभिन्न स्थानों पर 27 होर्डिग्स साईटस चिन्हित की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement