Advertisement

Advertisement

शहर की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिये 13 अधिकारी लगाये


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने शहर की सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई, कचरा संग्रहण केन्द्र, कचरा उठाव, मेन हॉल, जल प्रवाह के अवरोध, सार्वजनिक सडको पर बने गढ्ढों की स्थिति, विधुत ट्रांसफार्मर, पेड टुटने से खतरे की स्थिति तथा सफाई कार्मिकों द्वारा नियमित सफाई करने के लिये 50 वार्डों में 10 अधिकारी लगाये है।
जिला कलक्टर श्री नकाते के निर्देशानुसार वार्ड नम्बर 1 से 5 तक के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री पवन यादव, वार्ड नम्बर 6 से 10 के लिये सहायक निदेशक श्री बी.पी.चंदेल, वार्ड नम्बर 11 से 15 के लिये संयुक्त निदेशक पशुपालन श्री हुकमाराम, वार्ड नम्बर 16 से 20 के लिये सहायक निदेशक महिला अधिकारिता श्री विजय कुमार, वार्ड नम्बर 21 से 25 एडीपीसी श्री हरचंद गोस्वामी, वार्ड संख्या 26 से 30 के लिये विधुत विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री के.एस.पन्नु, वार्ड नम्बर 31 से 35 के लिये सहायक निदेशक कृषि डॉ. रमेशचंद बराला, वार्ड नम्बर 36 से 40 के लिये उधान विभाग के सहायक निदेशक श्रीमती प्रीति गर्ग, वार्ड संख्या 41 से 45 के लिये उधोग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरिश मित्तल तथा वार्ड नम्बर 46 से 50 के लिये खनिज विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री यशवंत डामोर को लगाया गया है। लगाये गये सभी अधिकारी प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को प्रातः 6 से 8 बजे तक संबंधित सफाई निरीक्षक के साथ निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्रा में निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।
श्री नकाते ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिये लगाये गये 10 अधिकारियों की मॉनिटरिंग के लिये वार्ड नम्बर 1 से 20 के लिये एडीएम शहर श्री राजवीर सिंह, वार्ड नम्बर 21 से 30 के लिये एसीईओ डॉ. हरितिमा तथा वार्ड नम्बर 31 से 50 के लिये एसडीएम श्री मुकेश बारहठ को आवंटित कार्यों की मॉनिटरिंग के लिये लगाया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement