17 से 19 तक सूखा दिवस


श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान पंजाब में 19 मई को मतदान दिवस के कारण पंजाब राज्य के राजस्थान से लगती हुई सीमा की 3 किलोमीटर क्षेत्र में 17 मई को सायं 6 बजे से 19 मई को सायं 6 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सूखा दिवस की पालना के लिये आबकारी वृत शहर व आबकारी वृत ग्रामीण को जिम्मेदारी दी गई है। सूखा दिवस के दिन प्रतिबंधित क्षेत्र में मदिरा का विक्रय, परिवहन तथा सेवन निषेध रहेगा। आदेशों की अवहेलना होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ