Advertisement

Advertisement

संभागीय आयुक्त ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण


श्रीगंगानगर। बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा ने गुरूवार को लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान मतगणना स्थल खालसा शिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा बलों की उपस्थिति, नियंत्राण कक्ष, 24 घंटे सीसी टीवी केमरों से की जा रही रिकार्डिंग कक्ष का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने गंगानगर संसदीय क्षेत्रा की आठों विधानसभाओं की मतगणना के लिये तैयार किये जा रहे मतगणना कक्षों की तैयारियों को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने फायर फाईटिंग सिस्टम, विधुत के अलावा जनरेटर की व्यवस्था की जानकारी ली। संभागीय आयुक्त श्री मीणा ने 23 मई को होने वाली मतगणना के दिन की व्यवस्थाओं, मीडिया सेन्टर तथा परिणामों की जानकारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.जैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी तथा एसीईओ डॉ. हरितिमा ने मतगणना स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं, ईवीएम की सुरक्षा इत्यादि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह, आयोजना विभाग के संयुक्त निदेशक (बीकानेर) श्री इन्दीवर दुबे, अतिरिक्त सूचना विज्ञान अधिकारी श्री परमजीत सिंह सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement