Advertisement

Advertisement

बाड़मेर-रामकथा के दौरान तूफान आने से हादसा

बाड़मेर/,बलोतरा/जसोल में रामकथा का आयोजन किया जा रहा था पंडाल में लगभग एक हजार लोग मौजूद थे कि अचानक बारिश व तूफान आ गया और पंडाल धराशाही हो गया।पंडाल गिरने से रामकथा सुन रहे लोग टेंट में दब गये और टेंट लोहे का होने के कारण लोगो को करंट लग गया।घटना के मुताबिक करंट से मौके पर 14 लोगों की मौत हो गई और 55-60 घायल हो गये।घायलों का बलोतरा के नाहटा अस्पताल में ईलाज चल रहा हैं।राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया हैं।घटना के बाद पुलिस व आला अफसर मौके पर पंहुच चुके हैं ,हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं।अब तक जो सामने आया हैं की आयोजन करता ने किसी से रामकथा करने की अनुमति नही ली थी।मुख्यमंत्री ने बैठक कर घायलों को व मृतकों के परिवारजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया हैं।वही घटना स्थल पर संभागीय आयुक्त को भेजा जा चुका हैं।मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैं।प्रधानमंत्री ने भी घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त कि हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement