अब दोनो पक्षों ने समेजा थाने में आपसी मुकदमें दर्ज करवाये हैं।भागीरथ नायक निवासी 16 पीटीडी ने पुलिस को बताया की विवाह पार्टी होने के कारण मेरा लड़का अशोक शराब लेने ठेके पर गया तो वहा पर मौजुद सेल्समैन अर्पण,केवल,हरगोविन्द ने मारपीट की। वही रोणक सिह निवासी 77 एनपी ने मुकदमा दर्ज करवाकर आरोप लगाया हैं की भागीरथ नायक व उसका लड़का व अन्य पन्द्रह -बीस जने ठेके पर आये और शराब मांगी जब शराब के पैसे मांगे तो इंकार कर दिया और मारपीट करने लगे।यह लोग जाते वक्त ठेके से 56 हजार 5 सौ 66रूपये व दो पेट्टी शराब लूटकर ले गये।अब घटना का सच क्या हैं यह तो पुलिस जांच में ही पता लग पायेगा।
अब दोनो पक्षों ने समेजा थाने में आपसी मुकदमें दर्ज करवाये हैं।भागीरथ नायक निवासी 16 पीटीडी ने पुलिस को बताया की विवाह पार्टी होने के कारण मेरा लड़का अशोक शराब लेने ठेके पर गया तो वहा पर मौजुद सेल्समैन अर्पण,केवल,हरगोविन्द ने मारपीट की। वही रोणक सिह निवासी 77 एनपी ने मुकदमा दर्ज करवाकर आरोप लगाया हैं की भागीरथ नायक व उसका लड़का व अन्य पन्द्रह -बीस जने ठेके पर आये और शराब मांगी जब शराब के पैसे मांगे तो इंकार कर दिया और मारपीट करने लगे।यह लोग जाते वक्त ठेके से 56 हजार 5 सौ 66रूपये व दो पेट्टी शराब लूटकर ले गये।अब घटना का सच क्या हैं यह तो पुलिस जांच में ही पता लग पायेगा।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे