Advertisement

Advertisement

प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण 24 से ,2 जुलाई को होगी बाल सभाएं


श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्राप आउट बच्चों को विधालयों से जोड़ने के लिये प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है तथा दूसरा चरण 24 जून से 12 जूलाई 2019 तक आयोजित होगा। 
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि द्वितीय चरण में नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्राप आउट बच्चों को विभिन्न विधालयों से जोडा जायेगा एवं 2 जुलाई को समस्त राजकीय विधालयों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बाल सभाओं का भव्य आयोजन किया जायेगा। बालसभाओं का समय 2 जुलाई को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा। बालसभाओं में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता तथा जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। 
सामुदायिक बाल सभा आयोजन के दौरान किये जाने वाले कार्य
आगामी 2 जुलाई को सामुदायिक बाल सभा आयोजन के दौरान नव प्रवेश विधार्थियों का तिलक लगाकर तथा उनका मुहं मीठा करवाकर स्वागत किया जायेगा। विधालय स्तर पर कक्षा 8, 10 व 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विधार्थियों का स्वागत किया जायेगा। सामुदायिक बालसभाओं मे उपस्थित विशिष्ट जनों से पौधारोपण करवाकर स्वच्छता अभियान पर विशेष चर्चा की जायेगी। राजीव गांधी केरियर गाईडेंस पोर्टल के बारे में जानकारी दी जायेगी। 9 मई 2019 को आयोजित वृहद सामुदायिक बाल सभा के दौरान सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों की जानकारी चौपाल पर दी जायेगी। इस दौरान संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करना एवं उन्हें यथोचित सम्मान दिया जायेगा। इसी दौरान निशुल्क पाठय पुस्तकों का प्रतिकात्मक वितरण किया जायेगा। विभिन्न प्रकार की छात्रावृतियों एवं विभागीय परिलाभों की जानकारी दी जायेगी। गत बाल सभाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक-एक बालक व बालिका को सम्मानित किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement