Advertisement

Advertisement

अच्छा कार्य करने से अच्छा संदेश जाता है : जिला कलक्टर

  • राजस्व अधिकारियों की हुई बैठक 
  • भू अभिलेख निरीक्षक को किया निलम्बित
  • पैंशन प्रकरणों का निपटारा करे

श्रीगंगानगर, जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजस्व अधिकारी जिला स्तरीय बैठक के बाद अपने खण्ड के पटवारियों, कार्मिकों की बैठक लेकर दिए गए निर्देशों, लक्ष्यों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। 
जिला कलक्टर शनिवार को कलैक्ट्रेट सभाहॉल में राजस्व अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होने कहा कि अच्छा कार्य करने से समाज में अच्छा संदेश जाता है, इसलिए अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ अपने उत्तरदायित्वों को पूरा करना चाहिए। बैठक में सभी उपखण्ड स्तर पर न्यायालयों एवं न्यायिक अधिकारियों के आवासों के लिए स्थान चिन्हिकरण के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। 
जिला कलक्टर ने बैठक में जमाबंदी, सेग्रीगेशन के कार्य में तेजी लाने, राजस्व प्रकरणों का निपटारा, आरसीएस पोर्टल को अपडेट कर नियमित उपयोग का प्रमाण पत्रा सभी न्यायालय द्वारा पेश करना, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम, सीआरपीसी के विभिन्न धाराओं में लम्बित प्रकरणों, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण, राजस्व न्यायालयों के अलावा अन्य उच्च न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की स्थिति, विभिन्न विभागों में 16 व 17 सीसीए की जांच, नामांतरण निस्तारण, सम्पर्क पोर्टल एवं मुख्यमंत्रा कार्यालय से प्राप्त पत्रों से संबंधी प्रकरणें की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। 
भू अभिलेख निरीक्षक को किया निलम्बित
सूरतगढ तहसील में कार्यरत भू अभिलेख निरीक्षक श्री पवन कुमार सोनगरा द्वारा राजकीय कार्यो में लापरवाही, कार्यो में सहयोग नही करना तथा तहसीदार को पत्रा प्रेषण पंजिका नही देने के प्रकरण को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया तथा संबंधित कार्मिक को निलम्बित करते हुए मुख्यालय करणपुर एसडीएम ऑफीस किया गया है। 
ओवरलोडिंग वाहनों का नियमित निरीक्षण करे
जिला कलक्टर श्री नकाते ने कहा कि जिले में जिप्सम का अवैध खनन नही होना चाहिए। जिप्सम के लिए जो भूमि आवंटित है, उसी जगह से जिप्सम निकाली जा सकती है। वाहनों में ओवरलोडिंग न हो इसके लिए लगातार निरीक्षण किया जाए। बैठक में खनन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक 21 ओवरलोडिंग ट्रको के खिलाफ कार्यवाही की गई है। 14 ओवरलोडिंग ट्रको से 1.22 लाख रूपये की पेनेल्टी वसूल की गई है। 
पैंशन प्रकरणों का निपटारा करे
जिला कलक्टर श्री नकाते ने कहा कि पैंशन से संबंधित 2967 प्रकरण जिस स्तर पर लम्बित है, उनका निपटारा किया जाए। सूरतगढ तहसीलदार के पास 1205, अनूपगढ में 708, गंगानगर में 343, पदमपुर में 198 तथा करणपुर में 151 प्रकरण लम्बित है, जिन्हे शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अन्तर विभागीय प्रकरणों पर भी चर्चा हुई। 
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री ओ.पी. जैन, एडीएम सतर्कता श्री राजवीर सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु श्री मोहम्मद जावेद, एसडीएम गंगानगर श्री मुकेश बारहठ, एसडीएम सादुलशहर श्री यशपाल आहूजा, एसडीएम करणपुर श्री रीना छिंपा, एसडीएम रायसिंहनगर श्री संदीप कुमार, एसडीएम अनूपगढ श्री मनमोहन मीणा, एसडीएम सूरतगढ श्री रामावतार कुमावत, एसडीएम विजयनगर प्रियंका तलानिया, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता श्री सुशील बिश्नोई, समाज कल्याण के सहायक निदेशक श्री बी.पी. चंदेल, उपनिदेशक कृषि श्री जी.आर. मटोरिया तथा मुख्य आयोजना अधिकारी श्री गिर्राज प्रसाद मीणा सहित विभिन्न विभागां के अधिकारी व तहसीलदार उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement