श्रीगंगानगर। राज्य सरकार ने राजसिको को राजस्थान की लघु उधोग इकाईयों के उत्पादों के विक्रय को बढावा देने एवं राजकीय विभाग, उपक्रम, निगम आदि को बिना टेण्डर आमंत्रण के टैण्ट व त्रिपाल, स्टील फर्नीचर, बारवेड वायर, पोलीथीन बैग्स व शीट्स एवं एंगल आयरन पोस्ट की आपूर्ति किये जाने के लिये अधिकृत किया है। राज्य में मानसून का प्रवेश हो गया है। वर्षा ऋतु में अधिनस्थ विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं में टेण्ट एवं त्रिपाल की आवश्यकता होगी।
अधीनस्थ विभागों एवं संस्थाओं में जहां बरसात, गर्मी के बचाव हेतु टेण्ट व त्रिपाल की आवश्यकता हो, उनके क्रयादेश निगम को भिजवाने की व्यवस्था करावें ताकि टैण्ट व त्रिपाल की आपूर्ति राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित दरों पर करवाई जा सकें। आवश्यकतानुसार क्रय आदेश प्रबंध निदेशक राजसिको को डाक द्वारा अथवा ई-मेलrajsicomarketing@gmail.com एवंrajsico@rajasthan.gov.in पर भिजवाये जा सकते है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे