Advertisement

Advertisement

Sameja kothi- रिपोर्ट एक्सक्लूसिव की खबर के बाद ग्रामीणों का सरपंच व सचिव पर फूटा गुस्सा,सुनाई खरी-खरी

समेजा कोठी।(सतवीर सिह/महिराम)ग्राम पंचायत समेजा में आज आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव को खुब खरी खोटी सुनाई।ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव पर चहेतों को सरकारी योजना का लाभ देने का आरोप लगाया।ग्रामीणों ने पंचायत समिति उप प्रधान को समस्या का समाधान कराने को कहा जिस पर उप प्रधान पंचायत घर पंहुचे और ग्रामीणों की बात सुनी।ग्रामीणों का कहना था की पात्र होते हुये भी हमें पीएम आवास योजना का लाभ नही मिल रहा हैं जबकि कई लोग नियम कायदों की परवाह किये वगैर ही योजना का लाभ ले रहे हैं।सचिव ने कहा कि जिसके पिता के पक्के मकान बने हैं वह अपात्र हैं लेकिन इस बात पर लोग आक्रोशित हो गये और ऐसे नाम गिनाने लगे जिनके पहले पक्के मकान मौजुद हैं और सरकारी आवास निर्माण योजना का लाभ भी ले रखा हैं।लोगों ने पीएम आवास लिस्ट में गडबडी का आरोप सचिव पर लगाया।इस बात पर उप प्रधान ने सचिव को कहा की सभी जो पात्र हैं उन्हे आवास योजना का लाभ दिया जावें।लोगों ने पंचायत सुरक्षा कर्मी पर पैसे लेने का भी आरोप लगाया।ग्रामीणों ने सुरक्षाकर्मी को हटाने की मांग रखी हैं। लोगों ने कैटल शैड आवंटन की जांच की मांग भी की हैं।लोगों ने नरेगा कार्यों को लेकर मेटो पर भी तंज कसा।मौके पर सैंकड़ों ग्रामीण मौजुद थे।आक्रोशित ग्रामीणों ने 16 अगस्त से पंचायत घर में भुख हड़ताल करने की घोषणा की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement