Advertisement

Advertisement

अब अम्बेडकर जिला स्तरीय पुरस्कार भी दिया जायेगा


श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय अम्बेडकर पुरस्कार योजना के तहत अम्बेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार, अम्बेडकर महिला पुरस्कार, अम्बेडकर न्याय पुरस्कार तथा अम्बेडकर शिक्षा पुरस्कार को अब जिला स्तर पर भी प्रदान किया जायेगा। 
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय पुरस्कार के लिये जिला स्तरीय समिति योग्य व्यक्ति तथा संस्था को 14 अप्रेल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इस पुरस्कार में कोई नगद राशि का प्रावधान नही है। जिला स्तर पर गठित समिति में जिला कलक्टर अध्यक्ष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, महिला बाल विकास का जिला स्तरीय अधिकारी सदस्य होंगे तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप, सहायक निदेशक सदस्य सचिव होंगे। 
अम्बेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार के लिये योग्यता
व्यक्ति जिले का मूल निवासी हो, संस्थान जिले में पंजीकृत हो। उप जिला कलक्टर द्वारा उच्च चरित्रा प्रमाण पत्र एवं उच्च प्रतिष्ठता का प्रमाण पत्र, संस्था, व्यक्ति कम से कम 5 वर्ष से पंजीकृत होकर अनुसूचित जातियों, जनजातियों की सामाजिक सेवा में कार्यरत रही हो। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पंहुचाने में उल्लेखनीय भूमिका रही हो, संस्था, व्यक्ति द्वारा समाज से आर्थिक सहायता लेकर अथवा स्वयं के स्त्रोंतों से वंचित वर्ग के लिये कार्य किये हो। 
अम्बेडकर महिला पुरस्कार के लिये योग्यता
महिला जिले की मूल निवासी हो, संस्था जिले में पंजीकृत हो, उप जिला कलक्टर द्वारा उच्च चरित्रा प्रमाण पत्र एवं उच्च प्रतिष्ठता का प्रमाण पत्र, संस्था, महिला कम से कम 5 वर्ष से पंजीकृत होकर अनुसूचित जातियों, जनजातियों की सामाजिक सेवा में कार्यरत रही हो। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पंहुचाने में उल्लेखनीय भूमिका रही हो। संस्था, महिला द्वारा समाज से आर्थिक सहायता लेकर अथवा स्वयं के स्त्रोंतों से वंचित वर्ग के लिये कार्य किये हो।
अम्बेडकर न्याय पुरस्कार के लिये योग्यता
जिले का मूल निवासी हो, जिला कलक्टर एवं जिला सेंशन न्यायाधीश द्वारा उच्च चरित्रा प्रमाण पत्र एवं उच्च प्रतिष्ठता का प्रमाण पत्र, अधिवक्ता कम से कम 10 वर्ष से वकालत हेतु पंजीकृत हो तथा अनुसूचिता जाति, जनजाति के व्यक्तियों के न्यायिक प्रकरणों में अधीनस्थ, उच्च अथवा उच्चतम न्यायालय में निशुल्क, न्यून शुल्क पर पैरवी की हो ऐसे प्रकरणों का निर्णय  विवरण तथा इन निर्णयों से हुये प्रभाव, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों एवं राजकीय सेवाओं के कार्मिकों के लिये प्रचलित अधिनियमों, नियमों में कोई संशोधन करवाया हो, नये अधिनियम या नियम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही हो, पात्र होंगे। 
अम्बेडकर शिक्षा पुरस्कार के लिये योग्यता
जिले का मूल निवासी हो, राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की कक्षा 10 एवं 12वीं की परीक्षा में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य वर्गों में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग में जिले में सर्वोंच्च स्थान प्राप्त करने वाले एक-एक विधार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इस प्रकार वर्ष में कक्षा 10 के 2 तथा कक्षा 12वीं के 6 कुल 8 विधार्थियों को यह पुरस्कार दिया जायेगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement