29 मार्च तक आबियाना जमा करावें,नही तो कटेगी बारी


श्रीगंगानगर। गंगनहर प्रणाली में सिंचाई कर, आबियाना वसूली का कार्य प्रगति पर है। विभाग द्वारा कई बार अनुरोध के बावजूद जिन किसानों का दो फसल चक्र से अधिक का आबियाना बकाया है, उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे बकाया राशि मय पैनल रेट 29 मार्च 2019 से पूर्व संबंधित अध्यक्ष जल उपभोक्ता संगम, पटवारी को जमा करवावें ताकि उन्हें निर्बाध रूप से सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती रहें। आबियाना जमा नही होने पर विभाग द्वारा उन्हें जारी आबियान वसूली नोटिस के क्रम में राजस्थान सिंचाई एवं जल निकास अधिनियम अनुरूप सिंचाई सुविधा से वंचित करने की कार्यवाही की जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ