निर्वाचन नामावली के संबंध में दिशा निर्देश


श्रीगंगानगर,। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरीय निकायों के निर्वाचन संबंधी निर्वाचन नामावली के संबंध में विभिन्न गतिविधियों के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा गंगानगर व सूरतगढ द्वारा 6 से 10 सितम्बर तक प्रगणन द्वारा भौतिक सत्यापन व वंचित व्यक्तियों के नाम जोड़ने, 11 सितम्बर को भौतिक सत्यापन के आधार पर प्रपत्र अ शुद्ध कर ई-सूची पर अपलोड करना, 12 सितम्बर को प्रमाण पत्र डीईओ को भेजना, 14 सितम्बर को निर्वाचन नामावली का प्रारूप प्रकाशन, इसी दिन 11 बजे नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना, 3 बजे तक मतदान केन्द्र एवं वार्ड वाईज सूची चस्पा करना तथा प्रगणक मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहकर पठन करना, 15 सितम्बर को विशेष अभियान के दिन प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र खुला रहेगा तथा प्रगणक मतदाता सूची व आवश्यक फार्मों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। 23 सितम्बर तक दावे पेश करने की अंतिम तिथि, 30 सितम्बर तक दावे व आक्षेपों का निस्तारण , 30 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक पूरक सूची की तैयारी तथा 18 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ