कुत्ते गौ वंश को बना रहे हैं अपना शिकार,ग्रामीणों से अपील ना छोडे गलियों में पशु

समेजा कोठी।आवारा कुत्तों कि दिन प्रतिदिन बढती संख्या ने बेघर पशुओं का जीवन दुभर कर रखा हैं।हर रोज एक पशु इन कुत्तों का शिकार बनता जा रहा हैं।बीती रात भी एक बछडे को कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया।जैसे जैसे सर्दी का मौसम बढेगा यह सिलसिला भी बढ़ जाता हैं क्योंकि लोग सर्दी में पशु कमरे में बांधने की समस्या में पड़ जाते हैं जगह कम होती हैं पशु ज्यादा।हमारी विनम्र अपील हैं पशु यू ना छोडें गौ शाला में ही छोडे।ताकि गौ वंश बेमौत न मरे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ