Ad Code

Recent Posts

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

श्रीगंगानगर। लीला धर्मशाला में नेहरू युवा केन्‍द्र,श्रीगंगानगर(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में आज सर्वप्रथम श्री अजय कुमार योग गुरू द्वारा योग करवाकर योग से जुडी हुई जानकारी प्रदान की गयी। इसके बाद युवाओं द्वारा राजकिय चिकित्‍सालय के पार्क में श्रम दान कर साफ सफाई की गई इस अवसर पर डाॅ. के.एस. कामरा, नर्सिग सुपि्रडेन्‍ट लखेसर, नर्सिग एसोसिएशन के अध्‍यक्ष श्री रविन्‍द्र शर्मा एवं जिला युवा समन्वयक श्री भूपेन्‍द्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे।प्रथम सत्र  में श्री निर्मल जैन के द्वारा युवाओं को सकारात्‍मक सोच के साथ समाज निर्माण हेतु प्रेरित किया और साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर बताये।दुसरे सत्र में श्री अनिरूद्ध चौधरी मोटिवेटर स्‍पीकर के द्वारा युवाओं को अपने जीवन में लक्ष्‍य निर्धारण कर उचित लक्ष्‍य प्राप्‍त करने हेतु प्रेरित किया।
तीसरे सत्र में श्री मनिष‍ रोकणा आईटी विभाग ई मित्रा द्वारा राजस्‍थान सरकार के डिजीटल विलेज की रूपरेखा की जानकारी दी गई।दोपहर बाद समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि डा. उम्‍मेद सिंह शेखावत श्रेत्रीय निदेशक कृषि अनुसंधान केन्‍द्र,श्री अनिरूद्ध चोधरी मोटिवेटर स्‍पीकर,जिला युवा समन्‍वयक श्री भूपेन्‍द्र सिंह शेखावत, श्री शिशपाल टाक समाज सेवी, श्री ओमप्रकाश माहर, वर्षा सुईवाल लेखा लिपिक, श्री हनुमत प्रोजेक्‍ट कोर्डिनेटर, श्री सुरेश कुमार के सानिध्‍य में हुआ।सबसे पहले अतिथियों का मालार्पण कर स्‍वागत किय गया अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा चयनित युवा मण्‍डल को अतिथियों के द्वारा खेल सामग्री वितरण की गयी आये हुए प्रतिभागीयों को श्री भूपेन्‍द्र सिंह शेखावत ने सामाजिक कार्य तथा अनुशासन की आवश्‍यकता पर बल दिया, कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री भीमराज ढुंढाड़ा के द्वारा किया गया तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 40 युवाओं ने बढचढ कर भाग लिया। इस अवसर पर विशेष सहयोग विनोद कुमार, हरजिन्‍द्र सिंह, कृष्‍ण लाल, प्रियंका, द्रोपदी,नीरज शर्मा एवं राकेश कुमार का रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ