श्रीगंगानगर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज आम चुनाव 2020 के दौरान दूसरे चरण का मतदान सम्पन करवाने के लिये 21 जनवरी 2020 को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय से मतदान दलों को रवाना किया जायेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि पंचायती राज आम चुनाव 2020 के दौरान दूसरे चरण में पंचायत समिति सादुलशहर, पदमपुर, रायसिंहनगर तथा श्रीगंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लाधूवाला, गणेशगढ व मनफूलसिंहवाला में मतदान के लिये 21 जनवरी को अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात चुनाव सामग्री देकर मतदान दलों को रवानगी दी जायेगी। दूसरे चरण का मतदान 22 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे