25 जनवरी को 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 22 जनवरी को नेहरू पार्क से रैली निकाली जायेगी


श्रीगंगानगर,। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2020 को 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। 
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि जिला स्तर पर एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मतदान केन्द्र स्तर तक 25 जनवरी तक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता उत्सव मनाया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध मंें 22 जनवरी को नेहरू पार्क से प्रातः 11 बजे रैली का आयोजन किया जायेगा। रैली के लिये जिला खेल अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। रैली के दौरान यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। 25 जनवरी को राजकीय कन्या महाविधालय में प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। 22 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न विधालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में चित्रकला प्रतियोगिता करवाई जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ