- जन स्वास्थ्य विभाग की सलाह शुद्ध पेयजल पीये।
- मटमैले पानी से लोगों में फैल रही हैं बीमारीया।
- समेजा में रॉ वाटर होता हैं सप्लाई।
- त्वचा सम्बंधी रोग होने की बनवरही हैं सम्भावना।
- समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)केन्द्र व राज्य सरकार के लाख कोशिश के बावजूद ग्रामीण अंचल के लोग मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं।एक और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग शुद्ध पेयजल पीने को कहता हैं वही दुसरी और ग्रामीण क्षैत्र में लोगों को वाटरवर्क्स के जरीये अशुद्ध पानी सप्लाई किया जाता हैं।जिसे पीने से समेजा क्षैत्र के लोग जानलेवा बीमारीयों के गिरफ्त में आ रहे हैं।अधिकांश लोगों को चर्म रोग व पेट सम्बंधि बीमारीयों मे जकड़ रखा हैं।रसायन युक्त पानी सप्लाई होने से बच्चों पीलीया रोग फैलने की आशंका बनी रहती हैं।समेजा कोठी गांव में गंदे पेयजल की वजह से कैंसर रोग अपनी जड़े पसार रहा हैं।गांव का सरपंच आया व चला गया लेकिन आज तक वाटरवर्क्स में फिल्टर प्लांट नही लगवा पाया जबकि सरकार पहल से शुद्ध पानी के लिए प्रयासरत हैं।
हाल ही में मौसमी बीमारीयों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के प्रति जागरूक करने की सलाह दी हैं।स्नास्थ्य महकमें ने भी सीधा नहर का पानी इस्तेमाल न करने की सलाह दी हैं।लेकिन यहा समेजा में तो पेयजल महकमा ही रॉ वाटर सप्लाई कर रहा हैं तो अब कसूर किसका कहे।सरकार को दोहरा रवैया छोड़ लोगों को सुविधा देनी होगी ताकि बीमारीयों से लोग बच सके।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे