Advertisement

Advertisement

टिड्डियों से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर तुरंत राज्य सरकार को भेजें- सोना देवी

रायसिंहनगर। रायसिंहनगर क्षेत्र में बुधवार को भी टीड्डियों के आने का सिलसिला जारी रहा। सीमावर्ती इलाके सहित अनेक चको में आयी टिड्डियों ने खेतों में डेरा डाल दिया है। टिड्डियों के कारण किसानों में अफरा तफरी का माहौल है । जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक सोना देवी बावरी सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।  प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। मौका निरीक्षण में सामने आया है कि टिड्डियों ने फसलों को भारी नुकसान पहुचाया है।खेतो में सरसों चना गेहूं आदि फसलों को बर्बाद कर दिया। खेतों में किसानों ने थाली व पिपे बजाकर तथा ट्रैक्टरों के साइलेंसर उतार कर किसान टिड्डियों को उड़ा रहे है। गांव में टिडियो के आने की सूचना मंदिर में गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर के जरिए किसानों को दी जा रही है। आज 22 पीटीडी 24 पीटीडी समेजा बगीचा श्यामगढ़ मोकमवाला सुखचैनपुरा चार पीटीडी 6 पीटीडी सुल्तान वाला अड्डा 61 एनपी 62,63,64,65, एनपी एपीडी एस ए डी पीटीडी आदि चको मे टिडियों द्वारा किये गए नुकसान के सर्वे के निर्देश जारी किए गए है। पूर्व विधायक ने विश्वास दिलाया कि खेतों की सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने की पूरा प्रयास करूंगी। उन्होंने बताया कि किसानों को साथ लेकर खेत में खड़ी सरसों गेहूं चने की फसलों का भी  निरीक्षण किया। मौके पर कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लखबीर सिंह समरा, बलदेव सिंह बराड़ ,लोकेंद्र कुलड़िया गुरदीप सिंह ,धनराज नायक, लालचंद, सरदूल सिंह ,भोमाराम नायक ,शिवदयाल, चेतन राम ,फकीर चंद नायक ,हेतराम धायल, कालूराम, जयपाल हनुमान प्रसाद ,नरेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement