sameja kothi-एस.एस.एम. पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास से मनाया

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)आज 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समेजा के एस.एस.एम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।बच्चों ने पंजाबी गानों पर डांस कर दर्शको का  मन मोह लिया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल   संचालक अमन सिह ने बेस्ट टीचर को 1100 व ड्राईवर स्टाफ को भी 11 सौ रूपये के नगद पूरस्कार से सम्मानित किया।मंच संचालन आरती मैडम ने किया जो प्रशंसा योग्य रहा।
वही समेजा के आदर्श विद्यालय में भी बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतिया दी।
समेजा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में नवनिर्वाचित सरपंच अनिता शर्मा ने ध्वजा रोहण किया।समेजा कोठी के पुलिस थाना में पूरे स्टाफ ने पूरे जोश से गणतंत्र दिवस पर्व मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ