समेजा का जवान ड्युटी पर बेहतरीन सेवा के कारण हुआ सम्मानित

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)आज समेजा कोठी के युवा कानिस्टेबल दुलीचंद जो रावला थाने में ड्राईवर केे पद पर तैनात हैं को घड़साना उपखण्ड अधिकारी रामावतार कुमावत ने गम्भीर वारदातों का खुलासा करने में महत्वपूर्व योगदान देने के कारण गंणतत्र समारोह के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया हैं।समेजा के युवा पुलिस कर्मचारी का सम्मान होने पर गांव में खुशी का महौल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ