Advertisement

Advertisement

कामधेनू डेयरी योजना के आवेदन आमंत्रित


श्रीगंगानगर,। राजस्थान सरकार के गोपालन विभाग द्वारा कामधेनू डेयरी योजना के लाभ के लिये आवेदन पत्र मांगे गये है। 
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. हुकमाराम  ने बताया कि गोपालन निदेशालय के दिशा-निर्देशों के क्रम में जिले में कामधेनू डेयरी योजना के आवेदन पशुपालन विभाग द्वारा स्वीकार किये जाने हैं। 
उन्होंने बताया कि कामधेनू डेयरी योजना एक ही नस्ल के देशी गायों के लिए दो चरणों में किया जायेगा। आवेदक के पास आधारभूत संरचना, पर्याप्त स्थान एवं हरा चारा उत्पादन हेतु भूमि के अतिरिक्त एक एकड़ (बैंक के बंधक योग्य) होना आवश्यक होगा। देशी दूधारू गायों की उम्र 5 वर्ष व दुग्ध उत्पादन 10-12 प्रतिदिन होना आवश्यक है। सभी देशी गौवंशों का बीमा प्रथम 3 वर्ष के लिए अनिवार्य होगा। पूर्व में डेयरी स्थापना हेतु किसी संस्था से ऋण, अनुदान प्राप्त करने वाला इस योजना का पात्र नहीं होगा। दुधारू देशी गायों की पहचान हेतु 12 डिजिट का टैग लगाकर नजदीकी पशुचिकित्सालय से जोड़ा जावेगा। लाभार्थी को डेयरी क्षेत्र में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव आवश्यक होगा। लाभार्थी द्वारा विभाग को समस्त योजनाओं से जुड़ना आवश्यक होगा तथा दुग्ध रिकाॅर्ड, वत्स उत्पादन, टीकाकरण, एआई का रिकाॅर्ड का संधारण करना होगा। इस योजना हेतु अधिकतम जानकारी अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क किया जा  सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement