Advertisement

Advertisement

गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन


श्रीगंगानगर। शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को नोजगे पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह में गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ थे। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। 
बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह में कक्षा दसवीं व बारहवीं में 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली चयनित छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। समारोह में माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक व वरिष्ठ उपाध्यय परीक्षा 2019 में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। गार्गी पुरस्कार में तीन हजार रूपये एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार में पाॅच हजार रूपये की राशि बालिकाओं के बैंक खातों में स्थानान्तरित की गई एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही गत सत्र की द्वितीय किश्त के चैक का भी वितरण किया गया। इस पुरस्कार का उद्देश्य बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। इस पुरस्कार के तहत प्रतिवर्ष हजारों छात्राएॅं लाभान्वित होती हैं।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने सभी प्रतिभावान छात्राओं को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था प्रधान ने पुरस्कार प्राप्त सभी बालिकाओं एवं उनके परिजनों को बधाई दी व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय संगतपुरा श्री राजेश अरोड़ा द्वारा बालिका शिक्षा फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार, आपकी बेटी, इन्दिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के बारे में जानकारी दी एवं समस्त व्यवस्थाओं का संचालन करवाया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement