Advertisement

Advertisement

31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह दूसरे दिन भी हुए अनेक कार्यक्रम


जागरूकता के लिये नुक्कड़ नाटक व शपथ का आयोजन
श्रीगंगानगर। परिवहन विभाग द्वारा 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (04 से 10 फरवरी 2020) के द्वितीय दिवस सूरतगढ तहसील में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, स्थानीय प्रशासन सहित समाजसेवी संस्थाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से सडक सुरक्षा जागरूकता संदेश दिया गया।  
जिला परिवहन विभाग परिसर में चिकित्सा विभाग एवं ऐनेस्थिशिया सोसायटी के माध्यम से सीपीआर एवं गुड सेमेरिटन्स वर्कशाप का आयोजन किया गया।  जिसका शुभारम्भ जिला परिवहन अधिकारी सुश्री सुमन द्वारा उपस्थित जनसमूह को सडक सुरक्षा की शपथ दिलवाने से किया गया। कार्यक्रम में डाॅ सीमा महेश्वरी द्वारा उपस्थित आमजन, वाहन चालकों, बस चालकों, एनसीसी, स्काउट गाइड्स को सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई, जिसमें सड़क दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को प्राथमिक सहायता किस प्रकार दी जाये, का प्रशिक्षण दिया गया। डाॅ प्रेम बजाज द्वारा गुड सेमेरिटन्स की जानकारी दी गई, जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर, सहायता करने वाले व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की पुलिस कार्यवाही नहीं होने, पहचान बताने या नहीं बताने इत्यादि के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम में सीओ सिटी इस्माईल खान, पेंशनर समाज, डाॅ. सीमा महेश्वरी, डाॅ. प्रेम बजाज, डाॅ. दीपक मांेगा, डाॅ. दीपशिखा, यातायात पुलिस, वाहन डीलर्स, समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया। 
सड़क सुरक्षा शपथ का कार्यक्रम पूरे जिले में सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, वाहन डीलर्स प्रतिष्ठानों इत्यादि में आयोजित किया गया। नोजगे पब्लिक स्कूल में संचालित काउसंलिग सैंटर पर भी सड़क सुरक्षा शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जाकर आमजन, स्कूली विद्यार्थिायें को सडक सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के उपरांत टोल नाकों से गुजरने वाले वाहनों पर रिफलेक्टर टेप भी लगाई गई और सडक सुरक्षा की जानकारी के पम्पलेट भी वितरित किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement