Advertisement

Advertisement

शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरूरीः- श्री गौड़

विधालय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम

श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिये जाये, जिससे वे राष्ट्र के अच्छे नागरिक बन सकें। 
श्री गौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय 4 एलएल में समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन के निर्माण पर 33 लाख 30 हजार रूपये की राशि व्यय की जायेगी, जिससे विधार्थियों को अच्छे अध्ययनकक्ष मिल सकेंगे। उन्होंने बताया कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विधालयों में ढ़ाई करोड़ रूपये की राशि से स्कूल भवनों का निर्माण करवाया जायेगा। 
उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमन्त्री की महत्वपूर्ण बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना को सफल बनाने के लिए शिक्षण संस्थाओ का विकास जरूरी है। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार बडी तेज गति से काम कर रही है, जिसका लाभ आमजन को मिलेगा। निरोगी राजस्थान अभियान का उद्देश्य भी हमारे नागरिको को स्वस्थ रखना है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाडो के साथ विधायक श्री गौड का स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर ग्रामीण जनप्रतिनिधि, विधालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement