श्रीगंगानगर। नागरिक सुरक्षा श्रीगंगानगर द्वारा 24 फरवरी 2020 को नये सदस्यों का चयन कर नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक के रूप में नामांकन किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को दस दिवस का बुनियादी व सेवा प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसका किसी भी प्रकार का मानदेय या प्रशिक्षण भत्ता व किसी भी प्रकार का आने जाने का यात्रा भत्ता नही दिया जायेगा।
नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक एवं एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रत्नू ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले (सभी तहसील) के इच्छुक आशार्थी, जिनका आचरण उत्तम हो व आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष तक हो, नये नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक के रूप में नामांकन करवा सकते है। नामांकन 24 फरवरी को कार्यालय नागरिक सुरक्षा श्रीगंगानगर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित आवेदन, फार्म में कर सकते है। आशार्थी उसी दिन फार्म पूर्ति कर 24 फरवरी को ही बाद दोपहर 3 से 5 बजे तक फार्म वापिस जमा करवायेगें।
चयन प्रक्रिया हेतु दस्तावेज
दस्वावेजों में स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो, राजकीय चिकित्सालय का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, पुलिस चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, मार्कशीट, टी.सी. जिसमें आयु का मान्य प्रमाण हो, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण (न्यूनतम प्राथमिक स्तर), श्रीगंगानगर जिला का मूल निवास प्रमाण पत्र तथा अभ्यर्थी के पास यदि कोई विशेष योग्यता जैसे दो वर्ष पुराना हैवीड्राईविंग लाइसेंस, मान्यता प्राप्त गोताखोरी, तैराकी प्रमाण पत्र, एनसीसी सी सर्टिफीकेट, स्काउट गाईड़
एनएसएस इत्यादि के प्रमाण पत्र हो तो उसको प्राथमिकता दी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे