Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने चिकित्सालय व राजकीय विद्यालय का किया निरीक्षण



श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बुधवार को घड़साना क्षेत्र के दौरे के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय का निरीक्षण किया तथा अध्ययनकक्ष में प्राध्यापक द्वारा क्या पढ़ाया जा रहा है, की जानकारी के लिये जिला कलक्टर छात्रों के साथ बैंच पर बैठ गये। जिला कलक्टर श्री नकाते का कहना है कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जानी चाहिए। शिक्षक पूर्व तैयारी के साथ कक्षा में आये, जिससे अध्यापन की गुणवत्ता बढ़ेगी। उन्होंने विधालय की साफ-सफाई को देखा तथा निरन्तर सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। 
इसी प्रकार जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घड़साना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था को देखा तथा चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में उपलब्ध सभी उपकरण चालू हालत में होने चाहिए, अगर कोई उपकरण खराब है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाये, जिससे रोगियों को अनावश्यक परेशानी न हो। जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में रोगियों से भी बातचीत की तथा उन्हें दवा मिलने इत्यादि की जानकारी ली। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement