Advertisement

Advertisement

क्वारनटाइन नागरिकों को कोविड-19 राजस्थान एप इंस्टाॅल करना होगा

क्वारनटाइन व्यक्तियों कोे एप पर देनी होगी जानकारी
क्वारनटाइन नागरिकों को कोविड-19 राजस्थान एप इंस्टाॅल करना होगा
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्राधिकरण प्रबन्धक श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि जिले में बाहरी राज्यों व अन्य जिलों से आए नागरिकों को क्वारनटाइन किया हुआ है। इन सभी नागरिकों को कोविड-19 राजस्थान एप इंस्टाॅल करना होगा तथा प्रतिदिन अपनी सूचना एप पर देनी होगी।
श्री नकाते ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप के विस्तार को नियंत्रित करने के लिए जिले में बाहर से आए व्यक्तियों को ए, बी, सी श्रेणियों की केटेगिरी के अनुसार क्वारनटाइन किया जा रहा है। कोविड-19 के विस्तार को नियंत्रित करने के लिए राजस्थान डिजीज एक्ट 1957 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत 7 मार्च 2020 के बाद जिलें में आए समस्त क्वारनटाइन किए गए व्यक्तियों को निर्देश दिए है किhttps://bit.ly/3aDoCHU लिंक पर जाकर अपने मोबाईल में कोविड-19 राजस्थान एप इंस्टाॅल करे।
सेहत साथी एप डाउनलोड करे
श्री नकाते ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के मध्यनजर लाॅकडाउन के दौरान श्रीगंगानगर शहर के नागरिकों के बेहत्तर स्वास्थ्य और दवाईयों के लिए आमजन को बाहर ना जाना पडे और सामान्य बीमारी के लिए घर से ही विशेषज्ञ डाॅक्टरों से परामर्श मिल सके, यह सुनिश्चित करने के लिए एप बनाया गया है। मेडिकल स्टोर वाले सेहत साथी एप डाउनलोड करे ताकि दवाईयों को आर्डर उनको मिल सके। उस से संबंधित किसी प्रकार की समस्या के लिए 70140-59971, वाट्स एप नम्बर 90791-30451 पर सम्पर्क कर सकते है। आमजन आयु एप डाउनलोड करके सामान्य बीमारी के लिए डाॅक्टर से घर बैठे ई परामर्श व मेडिकल स्टोर से दवा मंगवा सकते है। चिकित्सक भी अपनी स्वेच्छा से जरूरतमंद लोगों को परामर्श दे सकते है।  
आमजन एप  के लिए लिंक:-https://getaayu.medcords.com/rajasthan
मेडिकल स्टोर एप का लिंकः- https://join.medcords.com/rajasthan
डाॅक्टर के लिए एप लिंकः- doctors.medcords.com 
आयु एप कैसे काम करता है
जिला कलक्टर श्री नकाते ने बताया कि आयु एप को अपने फोन में डाउनलोड करने का अनुरोध किया है। यह एप आमजन के लिए फायदेमंद है। आयु एप के माध्यम से घर बैठे रजिस्टर्ड डाॅक्टरों से ई-परामर्श ले सकते है तथा सात दिन तक चिकित्सक निःशुल्क फोलोअप ले सकते है। कोविड-19 के दौरान धारा 144 व लाॅकडाउन के अवसर पर यह एप बहुत मददगार साबित होगा। 
आयु एपः- डाउनलोड करने के लिए गुगल प्ले स्टोर पर जाए, यहां आप आयु एप टाईप करे और ब्लू कलर में प्लस के निशान वाले बटन पर क्लिक करे, इसके बाद इस एप में रजिस्टर्ड करे। आयु एप से ई-परामर्श लेने के लिए ई कंसल्ट का बटन क्लिक करके अपनी बीमारी के लक्षण सलेक्ट करे, जैसे खांसी जुखाम, बुखार या कुछ और यहां आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जो अस्पताल जाने पर सामान्यतः डाॅक्टर पूछते है। इस एप पर अपना मेडिकल रिकार्ड भी उपलोड कर सकते है। यह एप पूरी तरह आपकी सुविधा के लिए व सुरक्षित है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement