Advertisement

Advertisement

सांसद निहालचंद ने जिला कलक्टर से की मुलाकात फसल खरीद व कोविड- 19 पर हुई चर्चा


श्रीगंगानगर,। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्राी एवं सांसद श्री निहालचंद ने सोमवार को जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते से मुलाकात कर कोविड-19 एवं फसल खरीद को लेकर चर्चा की। श्री निहालचंद ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के दौरान इस विश्व व्यापी महामारी से बचाव के लिये जिला प्रशासन ने सराहनीय कदम उठाये, जिसकी बदोलत आज जिला सुरक्षित है। उन्होंने जरूरतमंद नागरिकों व परिवारों की मद्द पर चर्चा की। श्री निहालचंद ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारण किया गया है कि जो श्रमिक जहां है, वही रहें तथा जिला प्रशासन उनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था करेगें। 
श्री निहालचंद ने रबी फसल की खरीद को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में गेहूं, चना व सरसों की बम्पर फसल है, जो राष्ट्र के लिये एक सुखद बात है। इस अवसर पर श्री आत्माराम तरड़ व श्री प्रदीप धेरड़ भी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement