Advertisement

Advertisement

आपदा राहत 524 किसानों को 48 लाख से अधिक की सहायता


श्रीगंगानगर, । प्राकृतिक आपदा के कारण फसल खराब होेने के कारण आपदा प्रबन्धन एवं सहायता के तहत लघु व सीमान्त कृषको की फसल हानि पर कृषि आदान, अनुदान राशि दी गई है।
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि अनूपगढ, सदुलशहर, रावला तथा विजयनगर क्षेत्र के 524 किसानों के लिए 48 लाख 46 हजार 500 रूपये की राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। सादुलशहर क्षेत्र के 462 किसानों के लिए 41.46 लाख रूपये, अनूपगढ क्षेत्र के 37 किसानों के लिए 5 लाख 50 हजार रूपये, रावला क्षेत्र के 24 किसानों के लिए एक लाख 33 हजार 800 रूपये की राशि तथा विजयनगर क्षेत्र के एक किसान के लिए 17 हजार 500 रूपये की राशि की स्वीकृति जारी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement