Nohar-पुलिस व प्रशासन नोहर मैं हुआ सख्त लोक डाउन की करवायी पालना

नोहर, 12 मई।(प्रदीप शर्मा) कस्बे में लॉक डाउन की पालना को लेकर नोहर पुलिस प्रशासन मंगलवार को पूरा अलर्ट नजर आया। तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू और थाना प्रभारी ने मय जाब्ते के कस्बे के बाजारों में  दौरा कर लापरवाही करने वाले दुकानदारों और नागरिकों के खिलाफ कार्यवाही जुर्माना राशि वसूल की। इस दौरान अधिकारियों ने सिंधी बाजार में एक दुकान पर सरकार के दिशा निर्देशो की पालना न करने , दुकान पर सेनेटाईजर कि व्यवस्था न होने और दुकानदार के बिना मास्क पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए पाबंद किया ।  निरीक्षण के दौरान  इन अधिकारियों ने अपनी दुकानों पर बिना मास्क बैठे  9  दुकानदारों से जुर्माना राशि वसूल की।  विदित रहे कि पिछले तीन चार दिनों से कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइड लाइन की पालना नही होने की शिकायतें सामने आ रही थी  । सोमवार को कई बिना अनुमति की दुकाने खुलने की शिकायत भी देखी गई। जिसके चलते मंगलवार को प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया । मंगलवार को बिना अनुमति प्राप्त वाली दुकानों के आगे दुकानदारों के खड़े दिखाई देने पर उन्हें वहां से हटाया गया । अधिकारियों ने  ऐसे दुकानदारों को बिना अनुमति दुकान खोलने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी । बाजार में एक दुकान पर सैनेटाईजर आदि नही होने पर दुकानदार को आगामी आदेश तक दुकान नही खोलने के लिए पाबंद किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ