Advertisement

Advertisement

Nohar-राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी पहुँचे नोहर

नोहर, 28 मई। (प्रदीप शर्मा )कोरोना काल के इस संकट के दौर में राजस्थान सरकार ने अनेक अहम निर्णय लिये है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये सरकार द्वारा लिये गये फैसलों कि पूरे देश में सराहना हो रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि सराहना कर चुके है। यह बात राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने यहां नोहर में विधायक अमित चाचाण के निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कही। इससे पूर्व महेश जोशी के नोहर आगमन पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र चाचाण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अगुवाई की। इस अवसर पर महेश जोशी ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में भीलवाड़ा मॉडल कि देशभर में सराहना हुई है। लॉक डाउन के दौरान सरकार ने आमजन के हितों का भी ध्यान रखते हुए लॉक डाउन में जहां ढ़ील देने की आवश्यकता पड़ी वहां ढ़ील दी है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री का लक्ष्य राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सौये पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना यौद्धाओं ने भी आगे बढक़र सरकार का सहयोग किया है। इस मौके पर विधायक अमित चाचाण, सत्यनारायण चाचाण, श्यामसुन्दर तंवर, श्रवण तंवर, निरंजन गोल्याण, सुरेश तिवाड़ी, सुभाष कन्दोई, संजय मोदी, नियामत अली, मुकेश मिश्रा, सोहन ढि़ल, लोकेश सैनी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement