Ad Code

Recent Posts

Nohar -मुख्य सचेतक पहुँचे गौरख टीला गोगामेड़ी

नोहर गोगामेडी(प्रदीप शर्मा)
गौरक्षटीला गोगामेड़ी के महंत श्री रूपनाथ का मुख्य सचेतक श्री जोशी जताया आभार, 28 मई। राज्य सरकार के मुख्य सचेतक श्री महेश जोशी बुधवार शाम हनुमानगढ़ से गोगामेड़ी पहुंचे। जहां गौरक्षटीला के महंत श्री रूपनाथ का कोरोना संकट में किए गए सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर महंत श्री रूपनाथ ने मुख्य सचेतक का माला पहना कर स्वागत किया। गौरतलब है कि महंत रूपनाथ ने श्री जोशी के विधानसभा क्षेत्र हवामहल के लिए 5-5 किलोग्राम के 3 हजार कट्टे आटे के जयपुर भिजवाए थे। साथ ही स्टेट गेम्स में भी सरकार का आर्थिक रूप से बड़ा सहयोग किया था। इस अवसर पर नोहर विधायक  अमित चाचाण, पीआरओ  सुरेश बिश्नोई, वरिष्ठ पत्रकार  श्याम सुंदर तंवर,  श्रवण तंवर,  सोहन ढील,  नियामतअली कन्हैया तंवर,   जयपुर से आए इंजीनियर  सतीश गोयल,  शफी मोहम्मद भाटी, प्रदीप शर्मा ,  पवन पारीक उपस्थित थे।
------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ