Advertisement

Advertisement

गोवा साइबर क्राइम पुलिस ने अनूपगढ़ में मारा छापा,2 जनो को लिया हिरासत में


श्रीगंगानगर। अनूपगढ़ क्षेत्र में गोवा की साइबर क्राइम पुलिस ने थाने पर से मिलकर छापेमारी करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है अनूपगढ़ के थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि गोवा में रायबंदर  थाना में  18 जून एक महिला द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच वहां की साइबर पुलिस  क्राइम द्वारा की जा रही है 

साइबर क्राइम के इंस्पेक्टर राजेश तथा सब इंस्पेक्टर पींगे की अगुवाई में आए पुलिस  दल ने स्थानीय थाना से इमदाद लेकर दर्शन सिंह पुत्र आत्मा सिंह और लखविंदर सिंह पुत्र चरण सिंह नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश कर दोनों का ट्रांजिट रिमांड लेकर साइबर क्राइम पुलिस गोवा रवाना होगी अनूपगढ़ थाना प्रभारी के अनुसार रायबंदर थाना में एक महिला ने धोखे से उसके बैंक अकाउंट से लगभग 12 लाख 50 हजार रुपए ऑनलाइन शातिर ठगों द्वारा निकाल लिए जाने का मामला दर्ज करवाया है

 शातिर ठगों ने जिन लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर की उसमें दर्शन सिंह तथा लखविंदर सिंह भी शामिल है इनमें एक टेलरिंग का काम करता है और दूसरा  दिहाड़ी मजदूरी जानकारी के अनुसार इनमें से एक के खाते में 7 लाख 50 हजार तथा वाक्य का दूसरे के खाते में जमा हुई थी

 इनमें से एक व्यक्ति ने 45000  रुपए अपने उपयोग के लिए निकाल लिए और बची हुई राशि दोनों के खातों से आगे किसी और खाते में ट्रांसफर कर दी गई थाना प्रभारी के अनुसार गोवा साइबर क्राईम पुलिस ने बैंक खातों की छानबीन करते हुए यहां आकर दर्शन सिंह और लखविंदर सिंह को पकड़ा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement