Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला अस्पताल में दिलवाई शपथ


हनुमानगढ़(कुलदीप शर्मा)। प्रदेश भर में कोविड-19 को लेकर चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत ज़िले भर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। ज़िला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ज़ाकिर हुसैन ने साइकिल चला कर कोरोना से बचाव और फिट रहने का सन्देश दिया। ज़िला मुख्यालय पर टाउन के फोर्ट स्कूल से ज़िला अस्पताल तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

 इस साइकिल रैली को ज़िला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग  की ओर से फोर्ट स्कूल और जिला अस्पताल में रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया। ज़िला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने उपस्थित सभी लोगों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई। जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ एमपी शर्मा आज की इस साईकिल रैली के इंचार्ज थे। जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका ने पूरी रैली में जागरूकता अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को जागरूकता अभियान के सफल संचालन के लिए मोटिवेट किया। 

इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम में एसडीएम कपिल यादव, नगर परिषद कमिश्नर शैलेंद्र गोदारा तहसीलदार सत्यनारायण सुथार, एडवोकेट पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, अमित माहेश्वरी समेत अन्य अधिकारी गण एवं मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement